चौथी बार सफाई में नंबर वन लाने के लिए Shankar Mahadevan ने गाया गीत | Chauka |Swachh Indore New Song

2019-11-11 5

#IndoreRahegaNo1 #SwachhSurvekshan2019 #ShankarMahadevan #PNarahari #Rishiking

सफाई में तीन बार से लगातार अव्वल आने के बाद इंदौर अब चैका लगाने की तैयारी में है। इसी जज़्बे को कायम रखने के लिए और इंदौर को सफाई में एक बार फिर से नंबर 01 बनाने के लिए अब इंदौर दिलो-जान से जुट गया है। लोगांे को यही संदेश देने के लिए इंदौर के लिए एक और स्वच्छता गीत बनाया गया है, जिसे रविवार शाम इंडियन टेलेविजन अवार्ड में लांच किया गया।